Friday, 18 October 2019
Ideation is the Lifeline of Journalism
Thursday, 17 October 2019
BA (JMC) students written short stories in the book
Book "Inside the Diaries" launches in JU
Tuesday, 15 October 2019
जेयू में हुई गूगल की वर्कशाॅप, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सीखे फेक कंटेंट, इमेजेस और वीडियो चेक करने के स्मार्ट तरीके
तीन गुना अधिक शक्तिशाली है सोशल मीडिया
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में १९ सितंबर को गूगल की फैक्ट-चेकिंग वर्कशाॅप हुई। गूगल ट्रेनर अपर्णा प्रवीण ने मीडिया के विद्यार्थियों को फेक न्यूज के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मैसेज को फाॅरवर्ड करने से पहले उसके फैक्ट को अच्छी तरह से जांच लें। इससे फेक न्यूज के फैलने पर रोक लगेगी। दो सत्रों में हुई कार्यशाला में कंटेंट, इमेजेस और वीडियो चेक करने के तकनीकी और स्मार्ट तरीके बताए। जेयू के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से हुई इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सवाल भी पूछे।
जेईसीआरसी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया कि गूगल के साथ इस तरह की कार्यशाला न सिर्फ मीडिया के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है बल्कि समाज के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है और जेयू इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है। कार्यशाला के दौरान प्रेसीडेंट प्रोफेसर डा. डीपी मिश्रा ने मीडिया के विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और उन्हें समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया। वहीं, पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. अमित शर्मा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए वर्तमान समय में फेक न्यूज के प्रति सतर्कता बरतने की बात कही और बताया कि मुख्य मीडिया से तीन गुना ज्यादा जल्दी बातें सोशल मीडिया से फैलती हैं।
पत्रकार और ट्रेनर अपर्णा प्रवीण ने कार्यशाला में मीडिया के विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने क्विज के माध्यम से भी विद्यार्थियों को फेक न्यूज को पहचानने और उनके फैक्ट चेक करने के बारे में बताया। कार्यशाला के पहले सत्र में उन्होंने कंटेंट और इमेजेस चेक करने की तकनीकी तरीके बताए। वहीं, दूसरे सत्र में उन्होंने फेक वीडियो की जांच करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गूगल की ओर से लिए जा रहे अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की।
इस मौके पर रजिस्ट्रार एसएल अग्रवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष जैन, एकेडमिक्स के डीन डा. अविरेनी, मैनेजमेंट संकाय के डीन डा. राजीव जैन भी मौजूद थे।
(अंकित कात्यायन की रिपोर्ट )
तीन गुना अधिक शक्तिशाली है सोशल मीडिया
Special lecture on “Changing Paradigm of News Media” held in JECRC University
Media is Going to be Digitalized
A New Chapter of Bonding Between Teachers and Students
Educational visit to Amer Palace
JECRC University, Jaipur has
organised a trip to Amer Palace for the students of 1st year on 10th of August.
Students of Journalism and Mass Communication, Design and Hotel management
visited the historical Amer Palace of Jaipur. This was an educational visit for
new student and a part of 100 days activities.
The motto behind this was to make
good bonding between faculty members and students themselves. Around 93
students have visited with six faculty members. At this trip, the student got a
learning experience about the monuments of the Rajasthan. They also saw the
temple and many more things.
The motto behind this was to make good bonding between faculty members and students themselves. Around 93 students have visited with six faculty members. At this trip, the student got a learning experience about the monuments of the Rajasthan. They also saw the temple and many more things.
JU Celebrates Wildlife Week
JU Celebrates Wildlife Week
( A report by S. Aishwarya)
वक्त के साथ रहें हमेशा अप-टू-डेटः ओमप्रकाश तिवारी
Monday, 7 October 2019
Student showcase their Acting Talent
Auditions for Short Film making in JMC Department of JECRC University
---------
#PCISFF #Jaipur #BestUniversityinJaipur #JaipurFilmFestival #Rajasthan #BestPrivateUniversity #Auditions #ShortFilmFestival #FilmMaking #Journalism #BestJMCdept. #MassCommunication #BestJournalismCourse #FilmAudition #Jaipur #Rajasthan #JECRCUniversity
Wednesday, 2 October 2019
JMC remebers Gandhi
"A debate on Young Generation and Gandhi"
Department of Journalism and Mass Communication organized a debate on "Young Generation and Gandhi". The event was held on October 01, 2019.
The aim of the debate was to give confidence to the student to speak the truth and to pay homage to Bapu before his birthday. In the event students presented their views on violence, Bharat Swachchh Abhiyan life of Mahatma Gandhi. The debate was concluded by Pavitar Singh, staff of JMC. More than 65 students took part in the event.