वैलेंटाइन डे पर आप सभी को प्यार भरा आदाब ,नमस्कार और शब्बा खैर।
प्यार मोहब्बत की नजीर बन जाए किसी के जीवन की तकदीर बन जाए।
वैलेंटाइन डे प्रेम के इजहार का दिन मस्ती भरा लम्हा जहां प्रकृति भी अपने पूर्ण यौवन पर होती है। इस समय बासंती हवा माघ महीने की मल्हार धुन जिसमें संगीत का गुलजार होता है ।प्रकृति में लहलहाते सरसों के पीले फूलों के खेत, ऐसे में प्रकृति का खुशनुमा वातावरण भ्रमरों और तितलियों का गुंजार और अठखेलियों से प्रेम और प्यार प्रस्फुटित होता है ।
प्यार तो नैनों से नैनों की जुत्सजू है।
हंसी दिलों की आरजू है।।
प्यार तो निर्मल पावन और शाश्वत होता है।
प्यार सत्यम शिवम और सुंदरम होता है।।
प्यार तो शाश्वत है निरंतर है अमर है यह हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला ,कालिदास की शाकुंतलम,शेक्सपियर की रोमियो जूलियट का अनंत प्यार ही तो है।
तभी तो,
प्यार में हसीन सपने आंखों में पलते हैं।
पलके बंद होती है फिर भी आंसू निकलते हैं।।
नींद कहां से आए उन दीवानों को वो तो सपनों में चलते हैं।
वैलेंटाइन डे प्यार का दिन होता है इस दिन दीवानगी अपने पूर्ण यौवन पर होती है हर युवक युवती अपने आपको हीर रांझा ,लैला मजनू ,ढोला-मारू के रूप में देखता है ।यही तो अमर प्रेम कथा है ।
ऐसे में कवि नीरज की पंक्ति याद आती है :
आदमी को आदमी बनाने के लिए जिंदगी में प्रेम की कहानी चाहिए।
और कहने के लिए कहानी प्यार की , स्याही नहीं आंखों वाला पानी चाहिए।
इसी प्यार वाले दिन वैलेंटाइन वाले दिन पर हमारे देश की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मधुबाला का जन्मदिन आता है साथी एक और खुशी की बात है की हमारे देश की सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त राजनेता श्रीमती सुषमा स्वराज का जन्मदिन भी वैलेंटाइन के दिन 14 फरवरी को आता है यह हमारे लिए खुशी की बात है।
और इसी के साथ आप सबको तहे दिल से वैलेंटाइन डे की एक बार पुनःमुबारकबाद ।धन्यवाद।
सुधाकर शर्मा
इवनिंग लाइब्रेरी इंचार्ज
सेंट्रल लाइब्रेरी जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर
No comments:
Post a Comment