माँ
माँ बिन जीवन है अधूरा,
खाली खाली सूना सूना,
खाना हमें खिलाती है,
बाद में खुद खाती है,
हमारी ख़ुशी मे खुश हो जाती है,
दुःख में आंसू बहाती है,
कितने खुशनसीब है हम
पास हमारे है माँ,
कितने बदनसीब होते है वो
जिनके पास न होती माँ,
सबकी दुलारी है माँ
लाड़ लड़ती है माँ
हर गम में साथ निभाती है माँ,
सबसे निराला है माँ का प्यार
जग में सबसे प्यारी है मेरी माँ.
आयुषी गोयल
No comments:
Post a Comment